कोरोना वैक्सीन को लेकर बढ़ी उम्मीदों के चलते ग्लोबल बाजारों में सोने की कीमतो में मंदी आई है। इसी का असर आज घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है।
गैंगस्टर विकास दुबे ने अमर दुबे की शादी में दारोगा से बोला था, डरो नहीं पास आओ
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 32 रुपये तक सस्ता हो गया। एक किलोग्राम चांदी के दाम 124 रुपये तक कम हो गए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर बढ़ी उम्मीदों के चलते शेयर बाजार में खरीदारी लौटी है। इसी वजह से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
सोना और चांदी एचडीएफसी सिक्योरिटी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की उम्मीद में सोना और चांदी के दामो में मंदी आयी है।