Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी के दामों में आई गिरावट, जानिए आज के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में रही मामूली बढ़त के बीच घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत 92 रुपय घट गई और सोना 44,449 रुपय प्रति दस ग्राम रहा तथा चांदी की कीमत भी 451 रुपय की कमी के साथ 65025 रुपय प्रति किलो पर रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1698.57 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.38 प्रतिशत की कमी के साथ 1693.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर 0.25 प्रतिशत मजबूत हो कर 25.37 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

मिलिए महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत, SHEROS की फाउंडर सायरी चहल से

घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 92 रुपए घटकर 44,449 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना मिनी भी 294 रुपए घटकर 44287 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। वहीं चांदी की कीमत भी 451 रुपए घटकर 65,025 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 110 रुपए की कमी के साथ 65,850 रुपए प्रति किलो बोली गई।

Exit mobile version