मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद मजबूत डॉलर के दबाव में शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चाँदी की चमक फीकी पड़ गई।
शहरों में बढ़ते प्रदूषण के चलते बढ़ रहा है बच्चों में एनीमिया
एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 64 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की नरमी के साथ 49,157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना मिनी भी 49 रुपये लुढ़ककर 49,189 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। चाँदी 1,068 रुपये यानी 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,615 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 1,041 रुपये फिसलकर 65,624 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अमेरिकन टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज हुईं कोरोना से संक्रमित
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 1,853.81 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,853.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.43 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।