Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक सप्ताह में सोना 517 रुपये और चांदी 623 रुपये हुई सस्ती

gold prices

gold prices

विदेशी बाजारों में बीते सप्ताह कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के दबाव में घरेलू सर्राफा बाजार में सोना में 517 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 623 रुपये प्रति किलोग्राम की साप्ताहकि गिरावट रही।

वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 23.29 डॉलर प्रति औंस की साप्ताहिक गिरावट लेकर 1797.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 22.5 डॉलर प्रति औंस सस्ता होकर 1796.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.18 डॉलर उतरकर 24.11 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

IPL शुरू होने से पहले मच गया बवाल, फ्रेंचाइजीयों ने विवाद में बीसीसीआई को लिखा पत्र

बीते सप्ताह विदेशी बाजारों की गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी रहा। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 517 रुपये टूटकर सप्ताहांत पर 46830 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 489 रुपये गिरकर 46881 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

समीक्षाधीन अवधि में चांदी 623 रुपये सस्ती होकर 63942 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 488 रुपये फिसलकर 64257 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

Exit mobile version