Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन दिनों की गिरावट के बाद फिर महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी मारी उछली

लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में आई मजबूती के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, आज सोना 324 रुपये बढ़कर 51,704 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की बात करें, तो यह 1,598 रुपये बढ़कर 62,972 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

हीरो मोटो कॉर्प का धांसू स्कूटर हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,910 डॉलर पर और चांदी 24.35 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। इस संदर्भ में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, ‘बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों और यूरोप में दोबारा लॉकडाउन लगाने के डर से अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है।’

WHO की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, रेमडेसिविर दवा कोरोना मरीज की जान बचाने में फेल

पिछले सत्र में इतना था दाम गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने का भाव 32 रुपये घटकर 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था और चांदी की कीमत 626 रुपये गिरकर 62,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमशः 1,901 डॉलर प्रति औंस और 24.18 डॉलर प्रति औंस की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले तीन दिनों से सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही थी।

 

Exit mobile version