अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही घटबढ़ और घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच घरेलू वायदा बाजार में भी सोने की कीमत पांच रुपये बढ़कर 44,905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जबकि चांदी की कीमत 313 रुपये की घटकर 67,356 रुपय प्रति किलोग्राम पर रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1732.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1730.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वही चांदी हाजिर 0.57 प्रतिशत कमजोर हो कर 26.11 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
दूसरे दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 50400 के नीचे सेंसेक्स
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना पांच रुपए घटकर 44,905 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना मिनी भी तीन रुपए की गिरावट के साथ 44,903 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह।
वहीं चांदी की चमक 313 रुपए फीकी हो कर 67,356 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी की कीमत 277 रुपए की गिरावट के साथ 67,437 रुपए प्रति किलो पर रही।