Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोना एक साल में 38431 से 51223 रुपये पर पहुंचा

gold silver rate

सोने का दाम

नई दिल्ली| सोने-चांदी के हाजिर भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले एक साल में सोने का भाव 12792 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल चुका है। 23 अक्टूबर 2019 को सर्राफा बाजारों में यह 38431 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था।

वहीं इस महीने की बात करें तो अक्टूबर में अब तक सोना 781 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 51223 रुपये पर बंद हुआ था और 30 सितंबर को यह 50442 रुपये पर था। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से तुलना करें तो यह अब तक 5031 रुपये सस्ता हो चुका है।

यस बैंक को चालू वित्त वर्ष की 130 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध का हुआ लाभ

अगर चांदी की बत करें तो इस महीने अबतक यह 2571 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है। शुक्रवार को चांदी 62545 रुपये पर बंद हुई थी। इस साल चांदी ने 76008 रुपये प्रति किलोग्राम का उच्च स्तर छुआ था। तब से अब तक यह 13463 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है। वहीं अगर पिछले एक साल की बात करें तो चांदी के रेट में 17010 रुपये का इजाफा हुआ है। 23 अक्टूबर 2019 को चांदी 45535 रुपये के रेट से बिकी थी।

सर्राफा बाजारों में 7 अगस्त 2020 को गोल्ड का हाजिर भाव 56254 पर खुला। यह ऑल टाइम हाई था। शाम को यह थोड़ी गिरावट के बाद 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। चांदी इस दिन यह 76008 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली थी और 75013 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था, जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था।  सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Exit mobile version