मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने (Gold) ने नया रिकॉर्ड बनाया और 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह पहली बार 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर चुका था। वहीं, चांदी की जुलाई डिलीवरी आज 1,06,464 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट रही जो हाल के उच्च स्तर के करीब है।
पिछले हफ्ते सोना (Gold) और चांदी दोनों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शानदार प्रदर्शन किया। सोने की अगस्त डिलीवरी 1।91% की तेजी के साथ 1,00,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई, जबकि चांदी की जुलाई डिलीवरी 0।57% की बढ़त के साथ 1,06,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर सेटल हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि इजरायल-ईरान युद्ध के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है, जिससे सोने-चांदी की कीमतों को मजबूती मिली। इसके अलावा, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने भी कीमती धातुओं की चमक बढ़ाई।
सोने और चांदी में ट्रेडिंग करने वालों के लिए विशेषज्ञों ने कुछ अहम सुझाव दिए हैं। मनोज कुमार जैन ने MCX पर सोने और चांदी के लिए रेंज सुझाई हैं।
सोने (Gold) की रेंज
सपोर्ट: 99,650 रुपये – 99,100 रुपये
रेजिस्टेंस: 1,01,100 रुपये – 1,01,800 रुपये
चांदी (Silver) की रेंज
सपोर्ट: 1,05,800 रुपये – 1,05,000 रुपये
रेजिस्टेंस: 1,07,200 रुपये – 1,08,000 रुपये