भारतीय बाजारों में सोने के दाम लगातर बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, आज लगातार दूसरे दिन इसकी कीमतों में मामूली तेजी दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों (Gold Price Today) में 111 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान चांदी के दाम में गिरावट आई है। एक किलोग्राम चांदी के दाम (Silver Price Today) 1200 रुपये से ज्यादा घट गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी चुनाव के नतीजों के इंतजार में बाजार सहमा हुआ है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी मंगलवार को 61,935 रुपये प्रति किलो पर थी।
Diwali Offer: Jio ने लॉन्च किए तीन All-in-One प्लान, जानिए पूरा मामला
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 111 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 50,743 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 50,632 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़कर 1,895 डॉलर प्रति औंस रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को चांदी का भाव गिरकर 23.60 डॉलर प्रति औंस पर रही।
चांदी की बात करें तो आज इसमें ठीक-ठाक गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी 1266 रुपये प्रति किलोग्राम घट गई। इसके दाम 60,669 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। डॉलर के मुकाबले रुपये में आज 35 पैसे की गिरावट आई और ये 74.76 के स्तर पर पहुंच गया।
ओबामा व बिल क्लिंटन को पछाड़ जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बनाया ये रिकॉर्ड
एचडीएफसी सिक्योरिटी के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि मजबूत डॉलर की बिकवाली के कारण सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का इंतजार भी हो रहा है और जो बाइडन व डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। ऐसे में कैपिटल मार्केट सहमा हुआ है।