सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का खेल जारी रहता है। और अक्सर इनकी कीमतों के चर्चे बाज़ार में होते रहटें हैं। इस खेल में कभी सोना आगे रहता है, तो कभी चांदी आगे रहती है। सीधा मुद्दे की बात पर आते हैं और आपको बताते हैं कि आज इस खेल का क्या असर रहा है। अगर आज के सोने चांदी की कीमत की बात करें तो आज फिर से सोने की कीमत में गिरावट का सिलसिला शुरू हो चुका है।
क्या आपके सपने में दिखता है अनजान चेहरा तो जान ले इसका राज
बता दें कि सोने की कीमत में गिरावट का सिलसिला ऐसे समय में शुरू हुआ है, जब अगले माह त्योहारों की बयार बहने वाली है। उधर, विशेषज्ञों का साफ कहना है कि त्योहारों के मद्देनजर आगामी दिनों में सोने चांदी की कीमत में इजाफा दर्ज किया जा सकता है।
आपकी ठोड़ी खोल सकती है आपके कई गहरे राज, जानें कैसे
उधर, अगर सोने चांदी के भाव की बात करें तो आज यानी की 15 अक्टूबर 2020 के भाव 24 कैरेट गोल्ड 24 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 50603 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 157 रुये की गिरावट आई है। चांदी आज 60573 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही है।