आज लगातार तीसरे दिन सोने की चमक फीकी पड़ी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के आंकड़ो के मुताबिक लगातार तीसरे दिन यानी कि गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 63 रुपए और सस्ता होकर 47,224 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। हालांकि ये भी एक दिलचस्प बात है कि वायदा बाजार में आज सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। MCX पर दिन के 1 बजे सोना 44 रुपए की मजबूती के साथ 47,112 रुपए पर कारोबार करता नजर आ रहा है।ॉ
टूट गई Sidnaz की जोड़ी, सिद्धार्थ के जाने से अकेले पड़ी शहनाज गिल
बीते साल कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने सोने में खूब निवेश किया था। जिसके चलते सोना पिछले साल यानी अगस्त 2020 में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच गया था। अब सर्राफा बाजार में सोना 47,224 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर आ गया है।