Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साल के आखिरी दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आपके शहर में क्या है रेट

gold

gold

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (31 दिसंबर, 2024) सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम में कमी देखने को मिली है । सोने की कीमत 76 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है । वहीं, चांदी में भी आज कमी दर्ज की गई है । राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 76,045 रुपये है । जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 85,680 रुपये किलो है ।

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates .com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने (Gold) की कीमत 75750 रुपये प्रति 10 ग्राम है । वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 69657 रुपये प्रति 10 ग्राम है । 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 57034 रुपये प्रति 10 ग्राम है । वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 44486 रुपये प्रति 10 ग्राम है ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate)76194 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 31 दिसंबर, 2024 की सुबह कमी के साथ 76045 रुपये तक आ गया है । इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं ।

सोना (Gold) खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता

बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए । सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है । 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है । आज भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए ₹69657 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) ₹76045 प्रति ग्राम है । वहीं, भारत में 1 किलो चांदी कीमत 85680 रुपये है ।

साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में भूचाल, खुलते ही बिखरे सेंसेक्स-निफ्टी

आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं । इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है । यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं । IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है । इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है । अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा ।

Exit mobile version