Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Gold Silver Update: आज फिर चमका सोना और चांदी, बढ़ी कीमतें

सोने की ईंट

सोने की ईंट

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमत में वृद्धि दर्ज की गई है। सकारात्क वैश्विक हालातों के कारण सोने का भाव 675 रूपए बढ़कर 48,169 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पंहुच गया। सोना धातु मंगलवार को 47, 494 रुपए प्रति 10 ग्राम के दाम पर बंद हुई थी।

चांदी 1280 रुपये हुई महंगी

चांदी की बात करें, तो पिछले कारोबारी सत्र के 61,216 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले आज चांदी का भाव 1280 रुपये बढ़कर 62,496 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,815 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। इस संदर्भ में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमत बुधवार को 1,800 अमेरिकी डॉलर से ऊपर थी।

क्या किसान आंदोलन हो चुका है हाईजैक?, जांच एजेंसीयां करेंगी खुलासा।

सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है भारत

भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

Exit mobile version