Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोना आज फिर सस्ता बिका, जानें चांदी की कीमत में कितने रुपये की हुई गिरावट?

सोने-चांदी

the latest price of gold and silver, prices fall drastically

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर गुरुवार को सोने की कीमत कम होने से राष्ट्रीय राजधानी में सोना 774 रुपये घटकर 51,755 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी की बात करें, तो यह 1,908 रुपये कम होकर 69,176 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

सुशांत केस में नया ट्विस्ट, अब दिशा सालियान की भी मौत की जांच करेगी CBI

यह जानकारी एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें कम होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 774 रुपये कम हुई।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1,934 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 27.24 डॉलर प्रति औंस के सपाट स्तर पर कारोबार कर रही थी। पटेल ने कहा कि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। इसके अतिरिक्त सकारात्मक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से भी निवेशक प्रभावित हुए।

सुशांत केस में नया ट्विस्ट, अब दिशा सालियान की भी मौत की जांच करेगी CBI

भारत में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत निवेश करने की अवधि 31 अगस्त से चार सितंबर तक है। सरकार की ओर से योजना में निवेश के लिए पांच दिन तक का समय दिया गया है। सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2020-21 की छठी श्रृंखला है। योजना के तहत आप 5,117 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 51,170 रुपये बैठती है और गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है।

बुधवार को इतना सस्ता हुआ था सोना-चांदी 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की कीमत कम होने से राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना सस्ता हुआ था। कल सोने की कीमत 614 रुपये घटकर 52,314 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी। वहीं चांदी 1,799 रुपये कम होकर 71,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का दाम 1,963 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी की कीमत 27.87 डॉलर प्रति औंस थी।

Exit mobile version