वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को कस्टम विभाग के अफसरों ने शारजाह से आये यात्री के पास से 697.100 ग्राम सोना बरामद किया। अफसरों ने यात्री को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया।
यात्री ने सोने को जींस पैंट में बेल्ट वाले वाले स्थान पर सोने का पेस्ट बनवा कर सिलवा दिया था। शारजाह से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 184 से आने वाले यात्रियों की जांच कस्टम विभाग के अफसर कर रहे थे।
इसी दौरान प्रयागराज जनपद के मलेथुआ निवासी यात्री सूरज कुमार पटेल की जींस पैंट को लेकर अफसरों को शंका हुई। तो उन्होंने यात्री को किनारे कर पूछताछ की। कड़ाई बरतने पर यात्री ने राज बताया तो अफसरों ने 697.100 सोना बरामद कर लिया। सोने की कीमत 33,94,877 रुपए आंकी गई।
पूछताछ में आरोपी यात्री ने बताया कि वह चार महीने पहले शारजाह गया था और वहां से आज ही लौटा। पूछताछ के बाद यात्री को स्थानीय सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया।