Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमौसी एयरपोर्ट पर 1.07 करोड़ का सोना बरामद, अंडरवियर में छिपाकर लाए थे दो यात्री

Gold

Gold worth Rs 1.07 crore seized at Amausi airport

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Amausi Airport) पर कस्टम के अधिकारियों ने शारजाह से आए दो युवकों से 1.731 किग्रा. सोना (Gold) बरामद किया। दोनों ने सोना अंडरवियर में छिपा रखे थे। बरामद सोने की कीमत 1.07 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

शारजाह से आई इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट 6ई-1424 से दोनों युवक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। एयरपोर्ट पर जांच हुई तो उनके पास से सोना बरामद हुआ है।

‘वो कहीं नहीं गया है…’, सुशांत को याद कर इमोशनल हुई बहन श्वेता

कस्टम के सहायक आयुक्त एंड्रयू हक ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है। आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Exit mobile version