Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर रखा था 34 लाख का सोना, बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्री गिरफ्तार

gold

Gold worth Rs 34 lakh recovered at Varanasi airport

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 34.46 लाख रुपए का सोना (Gold) बरामद किया गया। यात्री ने सोना पेस्ट फार्म में बनाकर तीन कैप्सूल में लपेटकर अपने शरीर के प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था।

बुधवार को विधिक कार्यवाही के बाद यात्री को न्यायालय में पेश किया गया। शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से मंगलवार शाम बुलंदशहर जिरावती निवासी अकरम बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा।

एप्रन से अकरम एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन हाल में पहुंचा तो उसके अजीब चाल पर एयरपोर्ट के अफसरों को शक हुआ। इसके बाद यात्री की चेंकिग हुई तो पेस्ट के रूप में 671.900 ग्राम सोना बरामद हुआ। इसकी बाजार में कीमत करीब 34 लाख 46 हजार 847 रुपये आंकी गई।

सोनिया गांधी की मां का निधन, विधि विधान से इटली में हुआ अंतिम संस्कार

कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार यात्री ने सोने को लिक्विड फोरम में केमिकल के साथ मिलाकर छोटे-छोटे कैप्सूल बना लिए थे। इन कैप्सूल को शरीर के प्राइवेट पार्ट में छिपा दिए थे।

शक के आधार पर यात्री को इलेक्ट्रॉनिक स्कैनर से गुजारा गया तो शरीर में धातु नजर आई। स्कैनर में रिकॉर्ड हुए धातु के फोटोग्राफ दिखाकर यात्री को कैप्सूल निकालने के लिए कहा। स्कैनर के फोटोग्राफ से सोना पकड़ा गया।

Exit mobile version