मार्च महीने में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) (एसएससी) जीडी कांस्टेबल की भर्तियां निकालेगा। इसके लिए 25 मार्च 2021 को नोटिफिकेशन जारी होगा। पिछली बार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के तहत 55000 वैकेंसी निकाली गई थी।
कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए 10 मई 2021 तक आवेदन किया जा सकेगा। एसएससी की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार भर्ती परीक्षा 2 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।
जीडी कांस्टेबल की भर्ती के जरिये अभ्यर्थियों की नियुक्तियां केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में की जाएंगी।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने टेक्निकल स्टाफ परीक्षा के लिए जारी किए एड्मिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है।
ये है चयन प्रक्रिया
जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस व जनरल नॉलेज, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।








