भारतीय नौसेना में करियर बनाने का अब सुनहरा मौका है। नौसेना ने कैडेट एंट्री स्कीम के तहत चार साल के बीटेक कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कोर्स पूरा होने पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा बीटेक की डिग्री प्रदान की जायेगी। उम्मीदवारों को केरल स्थित भारतीय नौसेना संस्थान इंडियन नेवल एकेडमी में बीटेक करवाने के बाद सीधे नौसेना ज्वाइन करने का मौका मिलेगा।
नौसेना की ओर से इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों का चयन एसएसबी सेलेक्शन सर्विस बोर्ड के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आपको बता दे की आवेदक को इंटरव्यू के लिए एनटीए (NTA) द्वारा जेईई मेन रैंक के आधार पर बुलाया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरुआत 29 जनवरी 2021
आवेदन की आखिरी तारीख – 9 फरवरी 2021
कुल सीटें
कुल सीटों की संख्या – 26
एजुकेशन ब्रांच – 05
कार्यकारी और तकनीकी शाखा- 21
Economic Survey: इस साल 7.7% में आ सकती है गिरावट, अगले साल 11% ग्रोथ का अनुमान
आवश्यक योग्यता
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 70% अंक के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होनी।
अंग्रेजी में (10वीं/12वीं) में कम से कम 50% अंक
जेईई मेन 2020 की परीक्षा दी हो
आयु सीमा
कैंडीडेट का जन्म 02 जनवरी 2002 और 01 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो।