कोरोना संकट काल में उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आप अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं और आपको इसके लिए पैसों के लिए जरूरत है तो योगी सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। बिजनेस शुरू करने के लिए जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा। इस लोन के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
लाभ के लिए इतनी होनी चाहिए आयु
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी की उम्र 40 वर्ष की होना चाहिए। साथ ही हाई स्कूल पास होना चाहिए। इस योजना के तहत युवाओं को 25 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये का लोन व सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये का लोन मिलेगा।
बैंक ग्राहक कृपया ध्यान दें! अब सिर्फ इतने घंटे खुलेगा बैंक और मिलेंगी ये सुविधाएं
यहां करें आवेदन
लोन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन अपने दस्तावेज जमा करने होंगे। मेरठ जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त वीके कौशल के अनुसार, इच्छुक युवा जिस प्रोजेक्ट, परियोजना को शुरू करने जा रहे हैं, उसकी लागत पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी देगी (अधिकतम 25 लाख)।
आवेदन करने में हो कठिनाई तो यहां संपर्क करें
इच्छुक लोग पोर्टल पर जाकर आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना से कई बेरोजगार लोगों को लाभ मिलेगा। यदि आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई कठिनाई हो रही है तो आप वर्किंग डे पर जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र पर संपर्क कर सकते है। यहां से आपको हर संभव मदद मिल जाएगी।
चुनाव ड्यूटी के दौरान मारे गए हर कर्मचारी के परिवार को मिलेगी नौकरी : योगी
इन दस्तावेज की होगी जरुरत
लोन के लिए आवेदन करते वक्त आवेदक के पास आधार कार्ड, स्कैन किए हुए साइन, शैक्षणिक योग्यता (हाईस्कूल), पासपोर्ट साइज फोटो, अपना निवास प्रमाण पत्र और आवेदन पत्र के साथ परियोजना रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।