नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। रेलवे में एक बार फिर भर्ती चालू हो गई है। भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए ये बात कही। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द सभी खाली पदों पर भर्ती कर ली जाएगी। सुनीत शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘रेलवे भर्ती बोर्डो के जरिये परीक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। पिछले साल यानी 2020 के दिसंबर में भी परीक्षाएं हुई थीं।’
हिंदी शो ‘कैंडी’ में साथ काम करेंगे रोनित रॉय और ॠचा चड्ढा
भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि चुने गए सभी असिस्टेंट लोको पायलट को प्रशिक्षण नहीं मिला, उन्हें जल्द ही इसका संदेश मिल जाएगा। भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि हम उन सभी अभ्यर्थियों को बताना चाहते हैं कि महामारी के कारण हम अपने प्रशिक्षण केंद्रों को सुचारू रूप से नहीं चला पाए, इसलिए हमें कुछ लोगों को रोकना पड़ा। लेकिन अब सभी प्रशिक्षण केंद्र चालू हो गए हैं।