मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) बनने का बेहतरीन मौका है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने 3750 सीटों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती में छह महीने के लिए कम्युनिटी हेल्थ ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के लिए 1680 सीटें और सीधी भर्ती के लिए 1890 सीटें हैं.
इससे संबंधित नोटिफिकेशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा इस वेबसाइट sams.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
-प्रशिक्षण या इंटर्नशिप अवधि के दौरान चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 25000 रुपये वेतन मिलेंगे.
CTET 2021 एग्जाम की आंसर की जल्द, ctet.nic.in से करें डाउनलोड
-ट्रेनिंग पूरी होने के बाद परफॉर्मेंस बेस्ड इनसेंटिव के तौर पर 15000 रुपये महीने अतिरिक्त दिए जाएंगे.
उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें 40 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा. इस पद के लिए दूसरे राज्यों के आवेदनकर्ता को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
मध्य प्रदेश के अलावा अन्य उम्मीदवार आनारक्षित वर्ग
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के अलावा अन्य उम्मीदवार को आनारक्षित वर्ग का माना जाएगा. मध्य प्रदेश के उम्मीदवार नियमानुसार उम्र सीमा में अधिकतम पांच वर्ष की छूट के हकदार होंगे.
RPSC ने सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के इंटरव्यू जारी किए एड्मिट कार्ड
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद का सृजन 2017 में राष्ट्रीय स्वस्थ्य योजना के अंतर्गत किया गया था. यह योजना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बनाई थी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरुआत – 02 फरवरी
अंतिम तिथि – 17 फरवरी
आयु सीमा
न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
अधिकतम आयु – 40 वर्ष
शैक्षिक योग्यता
छह महीने की सामुदायिक स्वास्थ्य ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के लिए- उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग/जीएनएम/बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए.
सीधी भर्ती के लिए- बीएससी नर्सिंग और सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए.