Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10वीं पास के लिए RBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 15 मार्च तक करें आवेदन

10वीं पास युवाओं के लिए आरबीआई में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। कुल 841 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इनमें 454 पद अनारक्षित हैं। 211 पद ओबीसी, 76 ईडब्ल्यूएस, 75 एसटी और 25 एससी के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rbi.gov.in पर जाकर 15 मार्च 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 15 मार्च है। इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 व 10 अप्रैल 2021 को होगा।

आयु सीमा

18 वर्ष से 25 वर्ष।

यानी अभ्यर्थी का जन्म 02/02/1996 से पहले और 01/02/2003 के बाद न हुआ हो।

एससी, एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

योग्यता

– 10वीं पास

– 1 फरवरी 2020 तक उम्मीदवार अंडरग्रेजुएट हो।

– ध्यान रहे इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट या उससे अधिक योग्यता रखने वाले युवा आवेदन नहीं कर सकते।

DDA ने जारी की पटवारी परीक्षा की आंसर-की, यहाँ से करें चेक

वेतनमान – 10940-380 (4)-12460- 440(3) -13780-520(3)-15340-690 (2)-16720- 860(4) – 20160 – 1180 (3)- 23700 (20 वर्ष) एवं अन्य भत्ते

चयन

ऑनलाइन लिखित परीक्षा व लेंग्वेज टेस्ट

आवेदन का Direct Link

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 450 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग – 50 रुपये

Exit mobile version