उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने आज यहां ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर छापा मारा और उसे सीज कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहाॅ बताया कि गोमती रिवर फ्रंट की जांच को लेकर आज दोपहर सीबीआई की छह सदस्यीय टीम ने सोमवार सुबह शहर के पॉश इलाके चैगुर्जी और आवास विकास में ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के सिविल लाइन्स स्थित घर पहुंची और छापेमारी से जुडी जानकारी दी ।
करीब चार घंटे तक सीबीआई की टीम ने फाइलों को खंगाला । टीम को पुनीत अग्रवाल घर पर नहीं मिले लेकिन कई फाइलें व कागजात कब्जे में लिए हैं। इस दौरान ठेकेदार परिवार के साथ फरार हो गये।
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण निर्धारित समय सीमा में हो पूरा : तिवारी
गौरतलब है कि गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में आरंभिक जांच के बाद दो जुलाई को नया केस सीबीआई ने दर्ज किया था। उसके बाद घोटाले से जुड़े 190 लोगों को नामजद कर उनके घरों, दफ्तरों और प्रतिष्ठानों में छापामारी का सिलसिला शुरू कर दिया है । इसी क्रम में ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर पर छापा मारा गया। पुनीत अग्रवाल को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का करीबी बताया है। ।
लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट घोटाले को लेकर सीबीआई उत्तर प्रदेश,बंगाल,राजस्थान समेत सात राज्यो में छापेमारी की है।