Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: पूर्व चीफ इंजीनियर से की सात घंटे पूछताछ, साथ ले गई दस्तावेज

Gomti River Front

लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में जांच के लिए सोमवार को सीबीआई की एक टीम अलीगढ़ भी पहुंची। यहां उसने शारदा सहायक सिंचाई विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर काजिम अली के अनूपशहर रोड के द क्रिस्टल अपार्टमेंट स्थित आवास पर छापा डाला।

करीब सात घंटे तक उनके घर में रुकी टीम जांच और पूछताछ के बाद बड़ी संख्या में दस्तावेज लेकर चली गई। इस दौरान मीडिया के सवालों पर सीबीआई टीम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। काजिम अली व उनके परिवार ने भी बात करने से इंकार कर दिया।

अनूपशहर रोड पर एफएम टॉवर के पास स्थित द क्रिस्टल अपार्टमेंट में लखनऊ से सीबीआई की टीम सुबह आठ बजे दो गाड़ियों से यहां पहुंची और सीधे काजिम अली के फ्लैट नंबर 509 में दाखिल हो गई। इस दौरान गाड़ी में एक कर्मचारी मौजूद रहा। फ्लैट में काजिम अली परिवार के साथ मौजूद थे।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा

खबर पर मीडिया का भी जमावड़ा अपार्टमेंट के पास हो गया। दोपहर तीन बजे तक टीम घर के अंदर रही और परिवार के सदस्यों व काजिम अली से पूछताछ करती रही। तीन बजे टीम बाहर निकली और उन्ही गाड़ियों से वापस लखनऊ रवाना हो गई। इस दौरान टीम के सदस्यों के हाथों में काफी दस्तावेजों का पुलिंदा था, जिसे देखकर माना गया कि यह दस्तावेज फ्लैट से जब्त किए गए हैं।

घर से निकलते समय मीडिया ने टीम के सदस्यों से बातचीत का प्रयास किया। मगर किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे पहले गाड़ी में मौजूद एक कर्मचारी ने यह बताया कि हम लोग लखनऊ से आए हैं और सीबीआई से हैं। टीम के जाने के बाद काजिम अली से बात करने का प्रयास किया गया। मगर उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया और अपने फ्लैट का दरवाजा बंद कर दिया।

Exit mobile version