Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दंगे की सूचना पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस हलकान, सक्रियता आंकने के लिए की गई मॉक ड्रिल

arrested

arrested

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार में दंगे की सूचना से पुलिस हलकान रह गई। आनन-फानन में गोमतीनगर विस्तार समेत अन्य थानों की पुलिस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिर पता चला कि दंगाईयों से निपटने के लिए पुलिस की तत्परता आंकने के लिए मॉक ड्रील की गई थी।

एडीसीपी पूर्व कासिम आब्दी ने बताया कि सोमवार सुबह कण्ट्रोल रूम पर सूचना प्रसारित की गई कि गोमतीनगर विस्तार में दंगाईयों द्वारा बवाल किया जा रहा है। अराजक तत्व इलाकें में तोडफ़ोड कर रहे हैं। इस सूचना पर गोमतीनगर विस्तार समेत कई थानों की पुलिस फोर्स चौकन्नी हो गई।

नशीला पदार्थ खिलाकर रिक्शा चालक को किया बेहोश, रिक्शा लेकर जहरखुरान चंपत

आनन-फानन में मौके पर कई थानों का पुलिस बल तैयारी के साथ पहुंच गया। गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर अखिलेश चन्द्र पाण्डे भी दल बल के साथ पहुंच गए। आनन-फानन में दमकल विभाग की भी गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पता चला कि पुलिस की सक्रियता आंकने के लिए मॉक ड्रिल की गई थी।

जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। एडीसीपी ने बताया कि मॉक ड्रिल पुलिस की तत्परता आंकने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल समय-समय पर होनी चाहिए।

Exit mobile version