गोण्डा। यूपी की गोण्डा जिला पुलिस ने धानेपुर स्थित सतनामी मंदिर से मूर्तियों की चोरी करने की योजना बनाते समय चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अष्टधातु मूर्ति बरामद की,जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये आंकी गई है।
यह जानकारी प्रभारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि धाने पुर इलाके में स्थित सतनामी मंदिर से चोर गिरोह के सदस्य मूर्ति चोरी की योजना बना रहे थे । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर सात चोरों करिया,रोहित, राजकुमार, मो. तालिब. अजितेश कुमार, दीपचंद व जावेद को गिरफ्तार कर लिया ।
जूनियर व प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को तत्काल खोलने की अनुमति दे सरकार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर कर्नलगंज इलाके के एक घर में छिपाकर रखी गयी मनकापुर क्षेत्र के एक प्राचीन रामजानकी मंदिर से चोरी की गई माता जानकी की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अष्टधातु की बरामद मूर्ति का वजन लगभग सात किलो हैं जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब पांच करोड़ आंकी गयी हैं । गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।