गोंडा। अन्तर जनपदीय शिक्षक तबादले में शिक्षकों से धनउगाही करने के आरोप में खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अपर शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी ने की है।
धनउगाही को पुष्ट करने वाला एक संदिग्ध कागज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसका संज्ञान महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द ने लिया और बीएसए से एक रिपोर्ट तलब की और दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित शिक्षकों से धनउगाही के मामले की छानबीन कराई।
लखनऊ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के भाई बैठे धरने पर, ये है मामला
बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने निलम्बन की पुष्टि की है। निलम्बित बीईओ ममता सिंह को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा में सम्बद्ध कर दिया गया है। वह निलम्बन के दौरान वहीं पर सम्बद्ध रहेंगी। उनके पूरे प्रकरण की जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या करेंगे।