Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोंडा : जिंदा इंसान को बताया मृत और करी गई धांधली, जानिए मामला

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जीवित को मृत दिखाकर उसकी पेंशन रोक दी गई ओर अब वो खुद को जिंदा साबित करने के लिये पेंशन कार्यालय के चक्कर काट रहा है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा, ब्रिस्बेन में रचा इतिहास

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मोतीलाल ने मंगलवार को बताया कि पंडरी कृपाल ब्लॉक के मुंडेरवा कला गांव के रहने वाले श्याम बिहारी को 2005 से वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी । इनको जून 2019 तक पेंशन का लाभ मिल चुका है, लेकिन जब समाज कल्याण विभाग ने पेंशन धारकों का सत्यापन कराया तो सत्यापन करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी ने श्याम बिहारी को मृत घोषित कर दिया और उनकी पेंशन बंद कर दी गई।

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जारी है ठंड का सितम

उन्होनें बताया कि पीड़ित द्वारा अपने जीवित होने की बात बताने पर विभाग टीम गठित कर प्रकरण की जांच करा रहा है । जांच रिपोर्ट के बाद आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी । श्याम बिहारी को पूर्व की भांति वृद्धावस्था पेंशन भी दिया जायेगा ।

Exit mobile version