उत्तर प्रदेश में गोण्डा के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में तिर्रे मनोरमा पर स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर में पुजारी गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को महंत समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने यहां बताया कि पंचायत चुनाव में लाभ लेने तथा मंदिर की जमीन के विवाद को लेकर विपक्षियों को फंसाने की साजिश रचकर रामजानकी मंदिर में पुजारी की गोली मारकर हत्या की गयी थी।
बाराबंकी केस : नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस मामले में महंत सीताराम दास ने प्रधान विनय सिंह से मिलकर गांव के पूर्व प्रधान को बदनाम करने के लिये अपने मंदिर के पुजारी सम्राट दास पर गत 10 अक्टूबर की रात में गोली चलवायी थी । गोली पुजारी के बायें कंधे से होते हुये पार कर गयी थी।
उन्होनें बताया कि मामले में स्वयं आरोपी महंत सीताराम दास ने पूर्व प्रधान अमर, मुकेश, दारोगा ,भय करन सिंह समेत चार लोगों को नामजद कर रिपोर्ट लिखायी थी। मामले की जांच व ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने महंत सीताराम दास, नीरज मुन्ना, सोनू, विदित, शिवशंकर सिंह (मध्य प्रदेश) व विनय सिंह समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीनअसलहे व मोबाइल बरामद कर लिया। एक अन्य आरोपी सूरज की तलाश क़ी जा रही हैं ।
हाथरस : CBI ने पीड़िता की भाभी और मां से की घंटों पूछताछ
श्री पाण्डेय ने बताया कि घायल पुजारी सम्राटदास का पुलिस क़ी निगरानी में लखनऊ मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा हैं। गौरतलब हैं कि पुजारी गोलीकांड के मामले में योगी सरकार को विपक्षी दलों समेत कई संतों ने भी घेरने का प्रयास किया था।