Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WhatsApp पर भेजे कई ‘Good Morning’ वाले मैसेज तो हो सकते हैं बैन

whatsapp

whatsapp

क्या आप भी WhatsApp पर Good Morning टैक्स्ट मैसेज सेंड करते हैं? अगर आप भी बहुत ज्यादा गुड मॉर्निंग वाले मैसेज अपने दोस्तों को वॉट्सऐप पर भेजते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। इससे आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसको स्पैम मान सकती है और आपके WhatsApp अकाउंट को बैन कर सकती है। इसके अलावा अगर आप गलत सूचना या मैसेज भी कई लोगों को फॉरवार्ड करते हैं तो वॉट्सऐप अकाउंट बैन किया जा सकता है।

आपने भी कई बार लाखों भारतीय WhatsApp अकाउंट्स के बैन होने की खबर सुनी होगी। इन अकाउंट्स को कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से बैन किया जाता है। कंपनी ने कई कारण बताए हैं जिनकी वजह से आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है। यहां पर आपको उन कारणों के बारे में बता रहे हैं।

अगर आप सभी मैसेज को ज्यादातर कॉन्टैक्ट्स को फॉरवार्ड करते हैं तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन किया जा सकता है। इस वजह से आपको मैसेज फॉरवार्ड करने पर लिमिट रखनी चाहिए। अगर आपको मैसेज का सोर्स नहीं पता है तो उसे फॉरवार्ड ना करें। गलत सूचना देने वाले मैसेज को भी आगे ना भेजे।

फीचर का ना करें गलत इस्तेमाल

वॉट्सऐप के ब्रॉडकास्ट फीचर का गलत इस्तेमाल आपके अकाउंट को बैन करवा सकता है। इस फीचर का यूज बल्क मैसेज सेंड करने के लिए किया जाता है। हालांकि, मैसेज रिसीव करने के लिए लोगों के पास भी आपका नंबर सेव होना चाहिए।

अगर आप किसी की परमिशन के बिना उसे वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड करते हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है। कंपनी ने कहा है अगर कोई आपको वॉट्सऐप पर मैसेज करने के मना करता है तो उसे मैसेज करके परेशान ना करें वर्ना अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है।

सबसे आखिरी और जरूरी बता WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन ना करें। इससे आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। हालांकि, अगर आपको लगता है कि गलती से आपके अकाउंट को बैन किया गया है तो आप इसके लिए अपील कर सकते हैं।

Exit mobile version