छोटे पर्दे का सबसे चर्चित सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के दो प्रतियोगी पवनदीप राजन एवं आशीष कुलकर्णी हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए था वही अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। पवनदीप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के दो दिन पश्चात् ही आशीष कुलकर्णी की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। हालांकि, दोनों अब स्वस्थ है। दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात् अब अनुमान लगने शुरू हो गए हैं कि दोनों इस सप्ताह इंडियन आइडल के मंच पर अपनी गायिकी का जादू एक बार फिर से बिखेर सकते हैं।
फिल्म पठान की शूटिंग के लिए सलमान खान ने नहीं लिया एक भी रूपए
बता दे कि ऑडियंस इन दोनों उभरते कलाकारों की आवाज सुनने के लिए बेताब रहते हैं। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन आइडल 12 के प्रोडक्शन हेड आकाश तिवारी ने पवनदीप तथा आशीष के कोरोना से ठीक होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आशीष और पवनदीप की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यदि आवश्यकता पड़ी तो वे दोनों शनिवार से शूट का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, आकाश ने यह भी बताया कि दोनों को होटल के कमरे से परफॉर्मे करते हुए नहीं दिखाया जाएगा।