Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाला है नया फीचर

Good news for Instagram users, new feature coming soon

Good news for Instagram users, new feature coming soon

Instagram जल्द ही एक नए फीचर के साथ आने वाला है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर इस फोटो शेयरिंग ऐप के जरिए लिंक्स को भी शेयर कर सकेंगे। ऐप का यह नया फीचर यूजर को स्टोरी के साथ स्टीकर के माध्यम से लिंक शेयर करने का विकल्प देगा। हालांकि, यह फीचर केवल वेरिफाइड अकाउंट और 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट के लिए होगा। यूजर्स फिलहाल स्वाइप अप जेस्चर के जरिए लिंक शेयर कर पाते हैं।

यूजर स्टोरी में आसानी से लिंक को नेविगेट कर सकेंगे। हालांकि, रिपोर्ट में यह कंफर्म नहीं किया गया है कि Instagram इस फीचर को कब रोल आउट करेगा। अमेरिकी मीडिया The Verge के साथ हुई बातचीत में Instagram के प्रोडक्ट हेड विशाल शाह ने कहा कि यह एक तरह का अध्ययन होगा कि किस तरह यूजर लिंक के जरिए लाभ ले सकते हैं। सोशल मीडिया कंपनी इस पर भी निगरानी रखेगी कि यूजर किस तरह के लिंक को स्टोरीज में पोस्ट कर रहे हैं। कंपनी खास तौर पर किसी तरह के फर्जी लिंक और गलत जानकारी पर नजर रखने के लिए लिंक पर निगरानी रखेगी।

आज भारत में लांच हुआ Tecno Spark Go 2021, देखें फीचर्स

शाह ने आगे कहा कि Instagram का यह लिंक शेयरिंग फीचर केवल इंस्टा स्टोरीज के लिए ही होगा अभी यह पोस्ट और फीड के लिए नहीं आएगा। इंस्टाग्राम स्टोरीज के साथ आने वाले स्टीकर में यजर के पास स्टोरी को रिप्लाई करने का भी विकल्प मिलेगा, जो फिलहाल स्वाइप अप जेस्चर में उपलब्ध नहीं है। सोशल मीडिया कंपनी फिलहाल इस फीचर को चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट कर रही है। इसके अलावा Facebook के इस फोटो शेयरिंग ऐप में कई और नए फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। हाल ही में Instagram के डेस्कटॉप वर्जन के लिए पोस्ट करने का विकल्प रोल आउट किए जाने की बातें भी सामने आई है।

 

Exit mobile version