Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Realme यूजर्स के लिए खुशखबरी, स्मार्टफ़ोन के साथ लॉन्च करेगा टीवी

Good news for Realme users, TV will launch with smartphone

Good news for Realme users, TV will launch with smartphone

रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग का भी एलान कर दिया है। Realme Smart TV 4K की लॉन्चिंग 31 मई को Realme X7 Max 5G के साथ होने जा रही है। नया टीवी रियलमी के स्मार्ट टीवी फैमिली का तीसरा मेंबर होगा। रियलमी ने अपने अपकमिंग टीवी के कुच फीचर्स को लेकर टीजर जारी किया है, हालांकि ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। Realme Smart TV 4K में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा टीवी को कई अलग-अलग साइज में पेश किया जाएगा। Realme Smart TV 4K को 50 इंच और 43 इंच की साइज में लॉन्च किया जाएगा। दोनों मॉडल में Ultra-HD रिजॉल्यूशन, एचडीआर सपोर्ट और डॉल्बी विजन का सपोर्ट होगा। टीवी के साथ डॉल्बी सिनेमा और वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट होगा।

टीवी में एंड्रॉयड का सपोर्ट मिलेगा जिसके साथ गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट होगा। बता दें कि टीवी के साथ ही Realme X7 Max 5G को भी भारत में पेश किया जाएगा जिसके साथ मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर होगा। इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन होगा। Realme X7 Max 5G में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इसमें 5जी का सपोर्ट होगा। पिछले सप्ताह ही Realme ने फोन का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर भी शेयर किया है जो कि 700,600 से भी ज्यादा है।

भारतीय बाजार में Poco बनी सबसे तेज पकड़ बनाने वाली कंपनी

रियलमी ने इस फोन के लिए Asphalt 9 Legends मोबाइल रेसिंग गेम के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा माइक्रोसाइट का यह भी कहना है कि इस फोन के दोनों सिम कार्ड स्लॉट 5जी सपोर्ट वाले होंगे। Realme X7 Max 5G, Realme GT Neo का री-ब्रांडेड वर्जन होगा जिसमें 6.43 इंच की सैमसंग की सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ 12 जीबी रैम मिलेगी। Realme X7 Max 5G में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।

 

Exit mobile version