नई दिल्ली: भारत में टिकटॉक के लाखों उजर्स थे, लेकिन भारत में टिकटॉक बैन होने के बाद अब फेसबुक अपने ऐप में शॉर्ट वीडियो फीचर लेकर आ रही है। हालांकि ये फीचर कब तक आएगा अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। ऐप में इस फीचर के लिए अलग से सेक्शन दिया जाएगा। जिसमें एक क्रिएट बटन मौजूद होगा।
पूरे देश में सरकारी स्कूलों का होगा निजीकरण, जानिए क्या है पूरा सच
फेसबुक ऐप में यूजर्स जैसे ही क्रिएट बटन पर क्लिक करेंगे तो फेसबुक ऐप में कैमरा ऑन हो जाएगा, जिससे वीडियो शूट की जा सकेंगी। वीडियो क्रिएट करने के अलावा आप दूसरे यूजर्स के वीडियो भी देखे सकेंगे।
विकास दुबे के खंजाची जय बाजपेई के घर में रह रहे थे 3 पुलिसकर्मी, निलंबित
चीन से सीमा विवाद के बाद सरकार ने टिकटॉक को भारत में बैन कर दिया था। टिकटॉक भारत में काफी पॉपुलर था और फेसबुक के भी भारत में लाखों यूजर्स हैं, इसलिए कंपनी यह फीचर लेकर आ रही है। इससे पहले भी फेसबुक ने शॉर्ट वीडियो ऐप लासो लॉन्च किया था। हालांकि यह ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाया और बाद में इसे बंद करना पड़ा।