कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑटोमोबाइल जगत का आर्थिक पहिया खाई में चला गया, जिसे निकालने के लिए कंपनियां बड़े-बड़े ऑफर्स दे रही हैं। भारत में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, सुनसान बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है। ऐसे में बड़ी ऑटो कंपनियां भी बिक्री बढ़ाने का मौका गंवाना नहीं चाहती।
बिहार चुनाव : पीएम मोदी, बोले – कुशासन से सुशासन की तरफ बढ़ा है बिहार
मारुति सुजुकी अपने वाहनों पर नए-नए ऑफर्स दे रही है। मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में हर वर्ग के लिए कारें मौजूद हैं। कंपनी प्रीमियम से लेकर बजट सेगमेंट तक में अपने प्रॉडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारती है। अब इस महीने कंपनी की कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यहां हम आपको उन कारों के बारे में बताएंगे जिन पर 50 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट इस महीने ऑफर किया जा रहा है।
‘बधाई दो’ की शूटिंग के बाद ‘चुपके-चुपके’ के सीक्वल में दिखेंगे राजकुमार राव
- मारुति एस-प्रेसो पर जानें कितन डिस्काउंट
यह कंपनी की छोटी एसयूवी कार है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। कार को इस महीने 52,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। भारत में इस कार की टक्कर रेनॉ क्विड से होती है।
- मारुति सियाज पर बंपर डिस्काउंट
मारुति की यह कार खरीदना भी आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस कार पर आप अक्टूबर 2020 में 59,200 रुपये की तगड़ी बचत कर सकते हैं। वहीं इस कार का टॉप ट्रिम खरीदने पर आपको 49,200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- डिजायर पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
कंपनी ने कुछ टाइम पहले इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इस महीने अगर आप प्री फेसलिफ्ट वर्जन खरीदते हैं तो 57,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं वहीं फेसलिफ्ट वर्जन पर आप 42,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।