फोर्ड इंडिया ने भले ही भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट बंद करने का फैसला किया हो, पर कंपनी ने प्रीमियम कारों को कंप्लीट बिल्ड यूनिट के आधार पर बेचने का फैसला लिया है।
अपने वादे को पूरा करते हुए कंपनी ने भारत के बाजार में मस्टैंग मैक-ई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने का ऐलान किया है। अमेरिकन कार कंपनी ने मस्टैंग जीटी को रिलॉन्च करने की भी बात कही हैं।
9/11 Attack : आज के दिन ही दहल उठा था अमेरिका, हुई थी 3000 लोगों की मौत
मस्टैंग मैक-ई एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, जिसने 2019 में वैश्विक डेब्यू किया था। यह रियर व्हील ड्राइव और फ्रंट व्हील ड्राइव के ऑप्शन में लांच की गई थी। रियर व्हील ड्राइव मॉडल 270hp की शक्ति और फ्रंट व्हील ड्राइव 487hp की शक्ति के साथ आया था।
इसमें 68kWh और 88kWh के दो तरह के बैटरी का ऑप्शन था।