नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने खस्ताहाल पर भारतीय अर्थव्यवस्था पर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भारत की जीडीपी (GDP) अपने सबसे बुरे दौर से गुजर चुकी है। बता दें हाल में जारी हुए 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़ों से पता चला था कि देश की डीजीपी में -23.9 फीसद की गिरावट आई है जो 40 साल में पहली बार हुआ है।
दिल्ली में बढ़ा कोरोना का कहर, AIIMS की OPD में 14 दिनों तक लगा ताला
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि यह मेरा विचार नहीं है। वह कहते हैं कि अर्थव्यवस्था का बुरा दौर खत्म हो चुका है। अगस्त माह के दौरान कई सेक्टरों में कारोबार बढ़ने के संकेत मिले हैं। इससे साफ है कि स्थिति सुधर रही है। यह बात में नहीं डेटा कह रहा है।
देश में बढ़ा कारोबार, जल्द ही अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन कहते हैं कि इस साल अगस्त का कारोबार पिछले साल अगस्त के बराबर चल रहा है। वहीं कई वह कहते हैं इसके अलावा कई सेक्टर अप्रैल की स्थिति से बेहतर हो रहे हैं जिसमें कोयला, तेल, गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल है। वह कहते हैं जल्द ही अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।
पूर्व सिविल सेवक एक न्यूज चैनल के खिलाफ हुए लामबंद, मोदी सरकार करे कानूनी कार्रवाई
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन कहते हैं कि जल्द ही इससे उभरेंगे
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन कहते हैं कि भारत की जीडीपी मई -23.9 फीसदी थी। जो कि जून में सुधरकर -15 फीसदी और जुलाई में सुधरकर -12.9 फीसदी पर आ गई थी। वह कहते हैं कि अर्थव्यवस्था में इतने बुरे हाल कोरोना वायरस की वजह से हुए हैं। हम जल्द ही इससे उभर जाएंगे।