कोरोना संक्रमण काल में ऑटो जगत को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां नए-नए ऑफर्स के साथ गाड़ियों की लॉन्चिंग कर रही हैं। भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है, जिसका कंपनियां बिक्री बढ़ाकर फायदा कमाना चाहती हैं। सभी ऑटोमोबाइल (Automobile) कंपनियां नए मॉडल्स को इस दौरान बाजार में उतारते हैं। कुछ अपने मॉडल्स पहले ही लॉन्च कर चुके हैं वहीं कुछ जल्द ही बाजार में उतार दिए जाएंगे। वहीं कुछ प्रोडक्ट्स को लॉन्च होने में समय लगेगा। कंपनियां इन कारों को अगले साल तक बाजार में उतारेंगी। आज यहां हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे।
अखबार से बना डाला पेन, स्याही खत्म होने पर मिट्टी में फेंको…बन जाएगा पौधा
1).नई महिंद्रा XUV 500
महिंद्रा की यह कार कंपनी अगले साल बाजार में उतारेगी। कार के नए जेनेरेशन मॉडल में कई डिजाइन के मामले में कई बदलाव किए जाएंगे। कार में मर्सेडीज की तरह इंफोटेंटमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
2).टाटा ग्रैविटस
कंपनी अगले साल की शुरुआत में 6/7 सीटर एसयूवी लाने की योजना बना रही है। यह कंपनी का दूसरा मॉडल है जो OMEGA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। यह कार टाटा हैरियर का ज्यादा बड़ा वर्जन होगी।
3).नेक्स्ट जनरेशन मारुति सिलैरियो
कंपनी इस कार का नया जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कार का नया मॉडल मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ा और ज्यादा पावरफुल होगा। इस कार को अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।