Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

1 अक्तूबर से सामान के बिल हो जाएंगे ऑनलाइन, टैक्स चोरी पर लगेगा अंकुश

online bill

ऑनलाइन बिल

कानपुर| माल को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने के लिए एक अक्तूबर से सामान के बिल भी ऑनलाइन ही बनेंगे। ये बिल जीएसटीएम द्वारा जारी सॉफ्टवेयर पर तैयार होंगे। पहले चरण में ये नियम बड़ी फर्मों पर लागू होगा। इसके बाद इसे सभी पर लागू कर दिया जाएगा। इस नियम के बाद बड़े पैमाने पर हो रही टैक्स चोरी पर अंकुश लगेगा। फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के मामलों पर रोक लगेगी।

15वें वित्त आयोग की बैठक में आर्थिक हालात से निपटने की रणनीति पर किया मंथन

जीएसटी आने के बाद हो रही टैक्स चोरी बढ़ गई है। टैक्स चोरों ने नए-नए रास्ते निकाल लिए हैं। नए सिस्टम में व्यापारी द्वारा भेजे जाने वाले माल का ब्योरा, वजन, मूल्य और टैक्स की जानकारी पोर्टल पर फीड करनी होगी। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पोर्टल से ई-इनवायस जनरेट होगी। इसी इनवायस के आधार पर व्यापारी ई-वे बिल जारी करेंगे। पोर्टल पर इनवायस दर्ज होते ही जीएसटी अधिकारियों की नजर में आ जाएगी।

चीन से भारत आने वाली कंपनियों को जापान ने सब्सिडी देने का किया ऐलान

वरिष्ठ कर सलाहकार सीए अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि पहले चरण में इस व्यवस्था को 500 करोड़ रुपए से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियां और व्यापारियों के लिए अनिवार्य किया गया है। इसके बाद इसे चरणबद्ध रूप से सभी व्यापारियों पर लागू किया जाएगा।

Exit mobile version