Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मालगाड़ी बेपटरी, दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग प्रभावित

goods train derailed

goods train derailed

फतेहपुर। जिले के थरियाव क्षेत्र में मंगलवार रात कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक मालगाड़ी (Goods Trains) का डिब्बा उतरने से अति व्यस्त दिल्ली हावड़ा रेलखंड पर संचालित करीब एक दर्जन ट्रेन प्रभावित हुयी हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फैजल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब सात बजे प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के पटरी से उतरने से डाउन लाइन ठप हो गयी और कानपुर से प्रयागराज जा रही करीब छह ट्रेनों को फतेहपुर और मालवा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।

उन्होने बताया कि बेपटरी हुये डिब्बे को दुरूस्त करने के लिये प्रकाश और क्रेन का इंतजाम किया जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं। ट्रेनो को अप लाइन से धीमी गति से पास कराया जायेगा। देर रात तक डाउन लाइन पर यातायात बहाल होने की संभावना है।

गौरतलब है कि पिछली 23 अक्टूबर को फतेहपुर में रमवां स्टेशन के पास मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गये थे। इस हादसे में हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर 20 से अधिक ट्रेनो का संचालन प्रभावित हुआ था।

Exit mobile version