Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Google ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Google Meet में वीडियो बैकग्राउंड देने का किया ऐलान

Google announced to provide video background in the video conferencing platform Google Meet

Google announced to provide video background in the video conferencing platform Google Meet

टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Google Meet में वीडियो बैकग्राउंड देने का ऐलान किया है। वीडियो बैकग्राउंड का सपोर्ट सबसे पहले वेब यूजर्स को मिलेगा। इसके बाद ही आने वाले कुछ महीनों में वीडियो बैकग्राउंड का सपोर्ट मोबाइल यूजर्स को दिया जाएगा। इससे पहले गूगल मीट अपने यूजर्स के लिए कस्टम वॉलपेपर सहित कई शानदार फीचर्स जारी कर चुका है। 9To5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो बैकग्राउंड के जरिए यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी। साथ ही इससे यूजर्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का अनुभव बेहतर होगा। यूजर्स को गूगल मीट में क्लास रूम, पार्टी और फॉरेस्ट का बैकग्राउंड मिलेगा।

बता दें कि Google ने पिछले महीने Meet ऐप को अपडेट करने का ऐलान किया था। मीट ऐप को बेहतर बनाने के लिए इसमें वीडियो फीड से लेकर बॉटम बार तक को जोड़ा जाएगा। कंपनी का कहना है कि ऑनलाइन मीटिंग के दौरान होने वाली थकान को कम करने के लिए हम यूजर्स को पूरा कंट्रोल देंगे। कंपनी ने आगे कहा है कि यूजर्स अपने हिसाब से ऑनलाइन मीटिंग को कंट्रोल कर सकेंगे।

Samsung भारत में अगले हफ्ते गैलेक्सी टैब एस7एफई और गैलेक्सी टैब ए7 लाइट करेगा लॉन्च

गूगल मीट में मिलेगा खास फीचर
गूगल की ओर से मीट ऐप में हाइड फीचर दिया जाएगा। इसके माध्यम से यूजर्स अपने-आप को ऑनलाइन मीटिंग के दौरान हाइड कर सकेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन मीटिंग में प्रस्तुतकर्ता के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए पिनिंग और अनपिनिंग में भी सुधार किया गया है। ऑटो-जूम फीचर की सहायता से अन्य यूजर्स आपको आसानी से देख सकेंगे। कंपनी का कहना है कि जब आप मीटिंग के दौरान अपनी जगह से थोड़ा-सा भी हिलेंगे, तो ऑटो-जूम अपने-आप आपके चेहरे पर फोकस करेगा। कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में इस फीचर का सपोर्ट गूगल वर्कस्पेस में दिया जाएगा। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए गूगल मीट में नया फीचर जोड़ा था, जिसका नाम न्वाइज कैंसिलेशन है। इस फीचर के जरिए दोनों एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड में उत्पन्न होने वाले शोर को रोक सकेंगे। कंपनी ने जून 2020 में इस फीचर को डेस्कटॉप वर्जन के लिए जारी किया था।

 

Exit mobile version