Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गूगल ने बुलाया कर्मचारियों को ऑफिस कहा खत्म होगा वर्क फ्रॉम होम

Google

Google

नई दिल्ली| कोरोना के केस काफी कम हो गए हैं। इस वजह से चीजें नॉर्मल होने लगी है। अब दिग्गज टेक कंपनी गूगल (google) ने भी अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की घोषणा कर दी है। गूगल (google) 4 अप्रैल से अपने कुछ कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन के लिए बुला रहा है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गूगल यूक्रेन की मदद के लिए आया सामने

अमेरिका, ब्रिटेन और एशिया पेसिफिक के कुछ कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए गूगल (google) ने कहा है। यानी कोरोना की वजह से जो रिमोट वर्क का कल्चर था उस पॉलिसी को खत्म किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों को भेजे गए इंटरनल मेल में बताया गया है कि हाइब्रिड वर्क वीक के मुताबिक ऑफिस को शुरू किया जा सकता है।

अभी कई टेक और फाइनेंस कंपनियों ने ऑफिस लौटने को जरूरी कर दिया है। अब गूगल (google) भी इसमें शामिल हो गया है। गूगल (google) मानकर चल रहा है कि ज्यादातर कर्मचारी ऑफिस में हफ्ते में तीन दिन काम करेंगे। हालांकि, टीम और रोल के हिसाब से इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। ऑफिस आने के लिए गूगल (google) ने कुछ रूल्स भी बनाए हैं।

पांच हेल्थ एप को मिला गूगल प्ले अवार्ड

इसमें सभी ऑफिस आने वाले लोग वैक्सीनेटेड होने चाहिए। वैसे कर्मचारी जो वैक्सीनेटेड नहीं है और छूट भी नहीं मिली है तो उन्हें इसको लेने के लिए कहा जाएगा या परमानेंट रिमोट वर्क के लिए अप्लाई करना होगा। गूगल ने मेल में कहा है कि ऑफिस में पूरी तरह से वैक्सीनेटेड कर्मचारियों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं होगी।

जो कर्मचारी 4 अप्रैल से वापस ऑफिस में लौटने के लिए तैयार नहीं है वो रिमोट-वर्क एक्सटेंशन (remote-work extension) ले सकते हैं। पिछले जून से गूगल ने ग्लोबली लगभग 14,000 कर्मचारियों को नए जगह पर ट्रांसफर करने या पूरी तरह से रिमोट काम करने के लिए अप्रूव किया है। अब कर्मचारियों को वापस बुलाने को ये तैयार है। आपको बता दें कि गूगल ने ऑफिस पर्क्स जैसे फ्री मील, मसाज और ट्रांजिट को रिस्टोर कर दिया है। बिजनेस विजिटर्स और मीटिंग की परमिशन दे दी गई है लेकिन, कर्मचारी अभी भी फैमिली या बच्चे को नहीं ला सकते हैं।

गूगल ने मैसेज ऐप को किया अपडेट, 24 घंटे बाद डिलीट हो जाएगा OTP

टेक कंपनी इंफोसिस अपने ऑफिस में कर्मचारियों को बुला रही है। कंपनी ने कर हफ्ते में एक या दो दिन ऑफिस में आने का बढ़ावा दे रही है। IT प्रमुख टेक महिंद्रा ने भी कर्मचारियों को अप्रैल से शुरू होने वाले हफ्ते में दो दिन ऑफिस आने के लिए कहा है। जबकि HCL टेक्नोलॉजीज ने कहा है कि वह फिलहाल अपने हाइब्रिड वर्क मोड को जारी रखेगी।

विप्रो पहले ही कह चुकी है कि सीनियर कर्मचारी 3 मार्च से हफ्ते में दो दिन काम पर वापस आएंगे। इंफोसिस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (हेड एचआर) रिचर्ड लोबो ने कहा कि इंफोसिस एक हाइब्रिड मॉडल की उम्मीद करता है। इसमें लगभग 40 – 50% कर्मचारी किसी भी दिन ऑफिस से काम कर सकते हैं।

Exit mobile version