Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजादी के जश्न में डूबा Google, 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बनाया खास Doodle

Google created a doodle on 78th Independence Day

Google created a doodle on 78th Independence Day

देश में आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। आजादी के इस जश्न में हर भारतीय हिस्सा ले रहा है। वहीं, सर्च इंजन गूगल (Google) गुरुवार को पारंपरिक दरवाजों पर आधारित एक विशेष डूडल (Doodle) के साथ दिवस को मना रहा है। डिलिटल कलाकृति में कंपनी के नाम के अक्षर ‘जी’, ‘ओ’, ‘ओ’, ‘जी’, ‘एल’ और ‘ई’ को प्रत्येक दरवाजे पर एक अलग डिजाइन के साथ दर्शाया गया है।

इंटरनेट दिग्गज ने एक नोट में कहा, “भारत की आजादी (Independence Day) का जश्म मनाने के लिए आज के Doodle को वृंदा झवेरी ने डिजाइन किया है। इस दिन 1947 में भारत ने औपनिवेशिक शासन से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की।”

इसमें आगे कहा गया, “भारत के लोग करीब दो शताब्दियों की असमानता, हिंसा और मौलिक अधिकारों की कमी के बाद स्वशासन और संप्रभुता की इच्छा रखते थे। महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस जैसी प्रमुख हस्तियों के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन सविनय अवज्ञा के जरिए संभव हुआ था।” इसमें कहा गया है कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों की लगन और बलिदान रंग लाई।

78वां स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, बोले- हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है तिरंगा

“स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर लोग ध्वजारोहण समारोहों, परेड, संगीत प्रदर्शन, सामुदायिक रैलियों आदि में शामिल होते हैं। घरों, इमारतों, सड़कों और वाहनों को राष्ट्रीय ध्वज से सजाया जाता है। लोग राष्ट्रगान जन गण मन भी गाते हैं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।”

Exit mobile version