नई दिल्ली। Google ने गूगल ड्राइव के एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स गूगल ड्राइव में आसानी से किसी भी फाइल को सर्च कर सकेंगे। खास बात यह है कि अगर यूजर्स को फाइल का नाम याद नहीं है, तो वह उसके फॉर्मेट से भी सर्च कर पाएंगे।
वैज्ञानिकों ने खोजी कोरोना से फेफड़े के बचाव की राह, उपचार में मिल सकती है मदद
नए अपडेट के बाद यूजर्स को गूगल ड्राइव के मोबाइल ऐप में रिसेंट फाइल दिखाई देंगी, जो वह डेस्कटॉप वर्जन के जरिए कंप्यूटर या लैपटॉप में ओपन करेंगे। इसके अलावा गूगल ड्राइव के प्लेटफॉर्म में इंटेलिजेंट सजेशन फीचर को भी जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी चीज को सर्च करेंगे, तो गूगल उन्हें हालिया इस्तेमाल के आधार पर सजेशन देगा, जिनमें से वह अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
विपक्ष किसानों के कंधे पर बंदूक रख देश के खिलाफ कर रहा है षड्यंत्र : सीएम योगी
गूगल ने अगस्त में बच्चों की पढ़ाई को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए ‘The Anywhere School’ नामक नई पहल की शुरुआत की थी। इसमें यूजर्स को एक या दो नहीं 50 नए फीचर्स की सुविधा मिलेंगी। यूजर्स इनका लाभ Meet, Classroom, G Suite और Google के अन्य प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं।