Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गूगल लेकर आया है परिवारों के लिऐ बेहतर असिस्टेंट फीचर्स

Google has brought better assistant features for families

Google has brought better assistant features for families

भारत में गूगल ने परिवारो के लिए नए असिस्टेंट फीचर्स की घोषणा की है, जिनमें बेहतर प्रसारण, घंटी अनुस्मारक (बेल रिमाइंडर) बच्चों के लिए नई कहानियां खेल शामिल हैं। गूगल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मदर्स डे (9 मई) पर वैश्विक स्तर पर नए असिस्टेंट फीचर को रोल आउट किया जाएगा। फैमिली ब्रॉडकास्ट फीचर अब असिस्टेंट को स्मार्टफोन पर मैसेज भी भेजेगा, जिसका परिवार के सदस्य जवाब दे सकते हैं। लोकप्रिय फैमिली बेल रिमाइंडर का अब हिंदी सहित आठ नई भाषाओं में विस्तार किया जाएगा। गूगल अब यूजर्स को स्वचालित रूप से परिवार के सदस्यों को विभिन्न कार्यों के लिए याद दिलाएगा। उदाहरण के तौर पर यह याद दिलाने में मदद करेगा कि किसी को पौधों को पानी देना है या फिर बच्चों या किसी सदस्या को घर की सफाई करनी हो।

 

ZOOOK ने लॉन्च किया 600mAh की पावरफुल बैटरी वाला वायरलेस माउस

पिछली गर्मियों से, परिवारों को संगठित रहने में मदद करने के लिस्पेसिफिकेशन्सधिक फैमिली बेल्स का उपयोग हुआ है। गूगल के इस नये फीचर्स से हमें कुछ भी याद रखने के लिए सोचना नहीं पङेगा। गूगल ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि वह एक अत्यधिक अनुरोधित सुविधा को शुरू करने जा रहे हैं, जो कि एक ही समय में कई घरेलू उपकरणों पर फैमिली बेल्स रिंग की सुविधा प्रदान करेगी।

Flipkart पर चल रही है अब तक की सबसे सस्ती सेल, Samsung के फोन पर 13000 की छूट

असिस्टेंट के साथ नई कहानियां गेम भी जुड़ने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स स्मार्ट डिस्पले या एंड्रॉएड डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं। गूगल हमेशा अपने नए असाधारण फिचर्स के साथ साथ लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखता है, ये रोजमर्रा के जीवन का एक जरुरी हिस्सा है, किसी विषय की जानकारी हो या बच्चों की पढ़ाई, गूगल हमेशा एक क्लिक के साथ तैयार मिलता है। Facebook मार्केटप्लेस ने 1 अरब से अधिक यूजर्स का आंकड़ा पार किया।

 

Exit mobile version