नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण के लिए देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। इंटरनेट सर्च इंजन Google ने शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं को वोटर फिंगर Doodle के जरिए वोटिंग के लिए फिर प्रेरित किया है। Google के इस डूडल में वोट देने के बाद हाथ की तर्जनी उंगली पर लगने वाली स्याही को दिखाया गया है।
18वीं लोकसभा 2024 के लिए पहले चरण के चुनाव में Google ने मतदान को दिखाते हुए वोटिंग साइन के साथ Doodle बनाया था। Google ने एक बार फिर वही डूडल मतदाता को समर्पित किया है।
Google ने Doodle के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का मनाया जश्न, यूजर्स को दिया खास संदेश
लोकसभा 2024 के लिए हो रहे वोटिंग में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 1202 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।