सर्च इंजन गूगल ने आज यानी 20 जून को फादर्स डे पर एक खास डूडल बनाया है। डूडल पर क्लिक करने पर एक वीडियो प्ले हो रहा है, जिसमें प्यार भरा खास संदेश दिया गया है।
आज यानी 20 जून को दुनियाभर में फादर्स दे मनाया जा रहा है। गूगल की ओर से फादर्स डे पर बनाए गए डूडल में पिता के प्रति प्रेम, स्नेह एवं सम्मान की भावना दिखाई दे रही है। बता दें कि सर्च इंजन गूगल हर खास मौके पर डूडल बनाता है।
Video
जिस तरह मदर्स डे माताओं को समर्पित होता है, उसी तरह फादर्स डे दुनिया भर के पिताओं को समर्पित होता है। पिता के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए कोई गिफ्ट खरीदता है तो कोई सरप्राइज प्लान करता है। इसी तरह सर्च इंजन गूगल भी खास अंदाज में एक वीडियो के जरिए फादर्स डे मना रहा है।
Father’s Day पर आप अपने पिता को दें ये खास तोहफा, उम्र भर रहेंगे टेंशन फ्री
बता दें कि सन 1910 में पहली बार वॉशिंगटन में फदर्स डे मनाया गया था। वॉशिंगटन के स्पोकन शहर में रहने वाली लड़की सोनोरा डॉड ने फादर्स डे की शुरुआत की थी।