Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गूगल ने बनाया खास डूडल, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को ऐसा दिया धन्यवाद

Google made special doodles, thanked doctors and medical staff

Google made special doodles, thanked doctors and medical staff

देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर भयभीत कर दिया है। सभी उससे बचने के लिए सभी अपनी मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। आज गूगल ने खास डूडल बनाया है। आज का डूडल उन योद्धाओं को समर्पित है जो कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं।

आज शाम आमने-सामने होंगे पंजाब की किंग्स और कोलकाता की नाइट राइडर्स

मतलब कोरोना वॉरियर्स को गूगल ने आज डूडल के माध्यम से धन्यवाद बोला है। जब आप गूगल खोलेंगे तो आपको Google एक नए अंदाज में लिखा दिखाई देगा। Google में पहले G के पैर लगे हैं। दूसरे वाले O और g के ऊपर लाल रंग का दिल बना है। इसके अलावा आखिर में e को तो पूरा ही बदल दिया है।

आखिरी शाही स्नान के लिए प्रशासन ने आखाड़ों का क्रम किया निर्धारित

जिसके माध्यम से गूगल ने लिखा है To all doctors, nurses, and medical workers, thank you जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे तो गूगल सर्च बार में thank you coronavirus helpers लिखा हुआ एक नया पेज खुल जाएगा। इस बार का डूडल उन डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए है जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों को कोरोना से बचाने में लगे हुए हैं। इस डूडल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को उनके इस काम के लिए धन्यवाद किया गया है।

 

Exit mobile version