Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शनिवार को भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में Google Meet हुआ ठप

Google announced to provide video background in the video conferencing platform Google Meet

Google announced to provide video background in the video conferencing platform Google Meet

गूगल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप Google Meet शनिवार को भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में ठप हो गया। इस वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गूगल मीट सुबह से ही डाउन है। इस एप पर ऑनलाइन क्लासेस तो होती ही है, साथ ही कोरोना काल में वर्क फ्राम होम कर रहे लोग भी इसके माध्यम से ऑफिस की मिटिंग अटैंड करते हैं। डाउनडिटेक्टर पर दी गई जानकारी के मुताबिक गूगल मीट 5 जून को सुबह 6 बजकर 42 मिनट से डाउन है। सुबह 10 बजे तक डाउनडिटेक्टर पर करीब 1,000 लोगों ने इसके ठप होने की शिकायत की है। 63 प्रतिशत यूजर्स ऑनलाइन मीटिंग नहीं कर पा रहे हैं, जबकि 20 प्रतिशत यूजर्स को लॉग-इन करने और 15 प्रतिशत यूजर्स को ऑनलाइन मीटिंग स्टार्ट करने में परेशानी आ रही है।

भारत में इस कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है iQoo Z3 5G

आपको बता दें कि Google ने घर बैठे मीटिंग करने वालों के लिए Google Meet पर कुछ बड़े अपडेट्स देने का ऐलान किया है। Google Meet के इंटरफेस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नये इंटरफेस का मुख्य उद्देश्य सेटिंग्स और फीचर को और अधिक ऐक्सेसिबल बनाना है। Google Meet के नये इंटरफेस में बॉटम में एक नया बार मिलेगा, जो कॉल के दौरान हमेशा विजिबल रहेगा। यह आपको सभी ऑप्शंस आसानी से ऐक्सेस करने का मौका देगा और आपको सेटिंग्स में जाकर बार-बार सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

Exit mobile version